
Credit: X
जारी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ब्लैक आर्मबैंड पहने नजर आ रही है। इस आर्टिकल में हम आपको उसको लेकर विस्तार से बताएंगे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में क्यों बांधा ब्लैक आर्मबैंड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप सेमीफाइनल का बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालाँकि दोनों टीमें और मैच अधिकारी 17 वर्षीय बेन ऑस्टिन की याद में ब्लैक आर्मबैंध बाँधकर मैदान पर उतरे, जिनकी क्रिकेट की गेंद लगने से दुखद मृत्यु हो गई थी।
बता दें कि यह घटना मंगलवार को मेलबर्न में अभ्यास सत्र के दौरान हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ऑस्टिन को आज सुबह निधन से पहले लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखा गया था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया है, और सेमीफाइनल में दोनों टीमों का यह व्यवहार क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच एकता और सहानुभूति को दर्शाता है। गौरतलब है कि बेन ऑस्टिन की मौत पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर की है।
यहां देखिए एक्स पोस्ट:
मैच की बात है, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 1 विकेट लेकर 115 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। ऐलिस पैरी 36 और फीबी लिचफील्ड 64 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत की ओर से क्रांति गौड ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऐलिस हिली का एकमात्र विकेट अब तक चटकाया है।



