
Credit: X
आईपीएल 2026 से पहले बड़ी खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक अगले सीजन से पहले 2024 की चैंपियन टीम मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मुख्य कोच नियुक्त करने पर विचार कर रही है। वह लंबे समय से कोलकाता टीम के सदस्य रहे हैं और अब वह तीन बार की चैंपियन टीम के लिए मुख्य कोचिंग की भूमिका निभाएंगे।
अभिषेक नायर हो सकते हैं केकेआर के नए हेड कोच
आईपीएल 2025 में केकेआर के बतौर सहायक कोच नजर आए अभिषेक नायर इससे पहले भी केकेआर अकादमी के प्रमुख की प्रमुख भूमिकाएँ निभा चुके हैं। लेकिन अब वह मुख्य कोचिंग की भूमिका में नजर आ सकते हैं। यह खिलाड़ियों और फ्रैंचाइज़ी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केकेआर का 2025 का आईपीएल सीज़न बेहद साधारण रहा और वे प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। टीम 14 में से सिर्फ़ पाँच मैच ही जीत पाई। 42 वर्षीय इस खिलाड़ी का टीम में शामिल होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि वह लंबे समय से इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़े हुए हैं।
अभिषेक नायर भी रोहित शर्मा के बहुत करीबी दोस्त हैं और उन्होंने रोहित शर्मा के पूरे बदलाव में उनकी मदद की, जिससे उनका वज़न 10 किलो कम हो गया। नायर भारतीय टीम के सहायक कोच भी थे, लेकिन इससे पहले एक समीक्षा बैठक में, गौतम गंभीर को भारत का मुख्य कोच चुने जाने के बाद बीसीसीआई ने उनका अनुबंध समाप्त कर दिया था।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हेड कोच चंदू पंडित और केकेआर के रास्ते अगल हो गए थे। आईपीएल 2024 में बतौर हेड कोच टीम को चैंपियन बनाने वाले चंदू पंडित ने हेड कोच पद से इस साल के मध्य में हट गए थे। तब से कई दिग्गजों के हेड कोच बनाने को लेकर कयास लगातार लगाए जा रहे थे।



