मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को शुक्रवार शाम यहां अभ्यास के दौरान दाहिने टखने में चोट लग गई। चोट के बाद अभिषेक दर्द में नजर आए और फिजियो उनकी चोट का इलाज करते दिखें।
चेन्नई मैच से पहले अभिषेक शर्मा हुए चोटिल
कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने वाली मेजबान टीम को चेन्नई में खेले जाने वाले टी-20 मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। पहले मैच में महज 34 गेंदों पर 8 छक्के और 4 चौकों की मदद से 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा दूसरे मैच से पहले चोटिल हो गए है। दरअसल चेन्नई में मैच से एक शाम पहले अभ्यास के दौरान सलामी बल्लेबाज के दाहिने टखने में चोट लग गई। जिसके बाद वह अभ्यास छोड़कर लंगडाते हुए बाहर चले गई। बाएं हाथ का खिलाड़ी बल्लेबाजी करने के लिए बाहर नहीं आया।
ऐसे में आज शाम को खेले जाने वाले मैच में उनकी भागीदारी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। ऐसे में अगर अभिषेक मैच से बाहर हो जाते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि टॉप ऑर्डर पर संजू सैमसन के साथ कौन साझेदारी करेगा। भारतीय टीम में कोई बैकअप ओपनर शमिल नहीं किया गया है। उस स्थिति में, पंजाब के सलामी बल्लेबाज के स्थान पर तिलक वर्मा या ध्रुव जुरेल भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। या भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है।