
Picture Credit: X
अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शापूर जादरान ने 37 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जादरान ने 2009 में अफगानिस्तान के लिए वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 2020 में खेला था। उन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 44 वनडे और 36 टी-20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 80 विकेट चटकाए हैं।
शापूर जादरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जादरान ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। 2009 में अफगानिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले शापूर जादरान ने अपने इंटरनेशनल करियर में 80 विकेट चटकाए हैं। 1987 में अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में जन्मे शापूर जादरान ने पाकिस्तान के पेशावर के अरबाब नियाज स्टेडियम और जिमखाना में तेज गेंदबाजी की कला सीखी और शोएब अख्तर को अपना आदर्श बताते हुए पाकिस्तान के लिए खेलने की उम्मीद जाहिर की। लेकिन वह वापस अफगानिस्तान चले गए और 2009 में वनडे और 2010 में टी20ई में डेब्यू किया।
फेसबुक पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए जादरान ने लिखा "मेरी यात्रा अफगान क्रिकेट के सबसे चुनौतीपूर्ण समय में शुरू हुई। मैंने कठिनाइयों का सामना किया, सीमित संसाधनों के तहत खेला, और कई बाधाओं को पार किया, लेकिन मैंने कभी विश्वास नहीं खोया। क्रिकेट फैंस, मेरे साथियों, कोचों और विशेष रूप से मेरे परिवार के समर्थन ने मुझे हर कठिनाई से गुजरने में मदद की। मैं उन सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं जो इस लंबी यात्रा के दौरान मेरे साथ खड़े रहे।"
उन्होंने आगे लिखा कि "मेरे परिवार, दोस्तों, फैंस और अफगानिस्तान के लोगों का प्यार, प्रार्थना और अटूट समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है। इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।" जादरान अफगानिस्तान के सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक क्षणों में से एक का कारण थे जब उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान डुनेडिन में स्कॉटलैंड को हराकर अफगानिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज करने में मदद की थी। गौरतलब है कि उनकी मौजूदगी में अफगानिस्तान ने 2015 में अपना पहली इंटरनेशनल जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में शापूर जादरान ने शानदार प्रदर्शन किया था।