afghanistan sportstiger

Credit: X

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने  2 जून से खेले जाने वाले आगामी   T20 World Cup 2024   के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान को सौंपी गई है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार रहा था। टीम वहीं शानदार प्रदर्शन आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में दोहराना चाहेगी। 

राशिद खान को मिली अफगानिस्तान टीम की कप्तानी 

आगामी जून महिने में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20आई वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर धमाकेदार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज सहित नजीब जादरान और इब्राहिम जादरान को टीम में शामिल किया है।

इसके अलावा पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी समेत अजमतुल्लाह उरमजई को बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम में जगह दी गई है। अफगानिस्तानी टीम में हाल ही में डेब्यू करने वाले नांग्याल खरोती को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। खरोती ने आयरलैंड से खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज में 6 से कम इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। 

यहां देखिए 15 सदस्यीय अफगानिस्तानी स्क्वॉड 

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल- हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक

रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी