pat cummins rishabh pant sportstiger

स्टार ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस इस साल के आखिर में खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते नजर आए। कमिंस ने पंत की बैटिंग स्टाइल और टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया। 

पंत की बैंटिंग स्टाइल को लेकर क्या बोल गए पैट कमिंस 

दरअसल इस साल के आखिर में भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। जहां टीम को पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इस रोमांचक सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस का भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान समाने आया है।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा है कि" हर टीम के पास एक या दो ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर मुकाबला दूसरी टीम से छिन सकते हैं। हमारे पास उस शक्ल में मिशेल मार्श और ट्रेविस हेड के रूप में दो खिलाड़ी मौजूद है। इन खिलाड़ियों के बारे में आपको पता होता है कि यह कभी भी आक्रामक हो सकते हैं। तब आप अपना एरिया मिस करते हो। 

थोड़ा बहुत जब वह आक्रामक होते हैं तो आपको महसूस हो जाता है जैसे भारत की ओर से ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हैं। जैसे वह रिवर्स स्लैप शॉट खेलते हैं। उनका रोकना टीमों के लिए मुश्किल होता है। पिछली कुछ सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। आने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हम उसको खामोश रखने की कोशिश करेंगे। "

गौरतलब है कि भारत पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीतकर बड़ा कारनामा कर चुका है। भारत की नजर अब इस सीरीज जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी। 

शानदार रही पंत की टेस्ट में वापसी 

दिसंबर 2022 में भयंकर कार दूर्घटना का शिकार हुए ऋषभ पंत ने 20 महीनों से अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 39 रन बनाने वाले पंत ने मैच की दूसरी पारी में सैंकड़ा जड़कर अपने वापसी को यादगार बनाया। सीरीज के पहले टेस्ट में पंत 148 रनों के साथ टॉप रन स्कोरर बल्लेबाज रहे हैं।