tim southee steps down from new zealand s test captaincy tom latham to lead against india

Picture Credit: X

16 अक्टूबर से मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का ओयजान होना है। इस रोमांचक टेस्ट सीरीज से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है।  हाल ही में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ मिली 0-2 से करारी शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज और टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउथी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। टिम साउथी को केन विलियमसन के बाद कीवी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। 

भारत दौरे से पहले टिम साउथी ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी

श्रीलंका के खिलाफ कीवी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। जिसके चलते टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस शर्मनाक हार के बाद कीवी टीम के टेस्ट कप्तान टिम साउथी ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उनकी जगह  टॉम लैथम  को भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। 

गौरतलब है कि टिम साउथी ने 2022 में केन विलियमसन के बाद कीवी टीम की कप्तानी संभाली थी। उनकी कप्तानी में 14 टेस्ट मुकाबले खेले गए। जिसमें से छह में जीत, छह में हार और दो मुकाबले ड्रॉ रहे।  कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद साउथी ने कहा "ब्लैककैप्स की कप्तानी एक ऐसे फॉर्मेट में करना जो मेरे लिए बहुत खास है, एक सम्मान की बात है। मैंने हमेशा अपने पूरे करियर में टीम को पहले स्थान पर रखने की कोशिश की है और मेरा मानना है कि यह निर्णय टीम के लिए सबसे अच्छा है।

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि जिस तरह से मैं टीम की सर्वश्रेष्ठ सेवा कर सकता हूं, वह है मैदान पर अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना, विकेट लेना जारी रखना और न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच जीतने में मदद करना। जैसा कि मैंने हमेशा किया है, मैं अपने साथियों का समर्थन करना जारी रखूंगा, विशेष रूप से रोमांचक युवा गेंदबाजों का जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना रास्ता बना रहे हैं। मैं टॉम को इस भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं और वह जानते हैं कि मैं उनकी यात्रा में उनका समर्थन करने के लिए वहां रहूंगा, जैसा कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में मेरे लिए किया है।"

बता दें कि साउथी के न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में इस्तीफा देने के बाद टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम भारत दौरे पर टीम की कमान  संभालेंगे।