kagiso rabada shikhar shawan sportstiger

Credit: X

राजस्थान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा बीच आईपीएल पंजाब किंग्स का साथ छोड़कर साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। 15 मई को गुवाहटी में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रबाड़ा के वतन वापसी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। 

चोट के चलते साउथ अफ्रीका लौटे कगिसो रबाडा

1 जून से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने चोटिल तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को इलाज के लिए वापस साउथ अफ्रीका बुला लिया है। गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने जाने वाली साउथ अफ्रीकी टीम के कगिसो रबाडा अहम गेंदबाज है। वहीं आईपीएल में रबाडा की टीम पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। 

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि '‘चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा वापस अपने घर लौट चुके हैं। वो अब आईपीएल 2024 में भाग नहीं लेंगे। उन्हें विशेषज्ञ देख रहे हैं और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम भी उन पर निगरानी रखी हुई है।'

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पंजाब ने अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में से महज 4 में जीत दर्ज की है। और 8 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे के पायदान पर मौजूद है। हालांकि अपने सम्मान के लिए आखिरी मुकाबले में जीतने की उम्मीद लिए बैठी पंजाब को कगिसो रबाडा के तौर पर बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के चलते पहले की कई मुकाबलों से बाहर है। उनकी गैरमौजूदगी में इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन टीम को भागदौड़ संभालते नजर आ रहे थे।