सिडनी में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए लगातार निराशाजनक फॉर्म से जूझ रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सभी को चौंका दिया। हालांकि इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि रोहित शर्मा भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकल में चयनकर्ताओं की योजनाओं का हिस्सा नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि मेलबर्न टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला हो सकता है।
BGT के बाद रोहित शर्मा से आगे देख रहे हैं चयनकर्ता
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मुकाबले में खेलते नजर नहीं आए। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को इस मुकाबले से पहले आराम दिया गया। उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाल रहे हैं। हालांकि इस बीच इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को कहा है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद रेड बॉल क्रिकेट के लिए चयनकर्ताओं की योजना का हिस्सा नहीं है। उन्हें सिडनी टेस्ट से पहले इस बारे में बता दिया गया था। भारत अपने WTC चक्र का आगाज इस साल इंग्लैंड दौरे के साथ शुरु करेगा।
साथ ही रिपोर्ट ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद चयनकर्ता इस बारे में विराट कोहली से भी बात करेंगे। साथ ही उनके भविष्य को लेकर बात करेंगे। गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही हैं। जहां सीनियर खिलाड़ियों की जगह नए-नए युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा रहा है। गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा को नहीं खिलाने का फैसला कोच गौतम गंभीर ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मिलकर लिया था। इस पूरी सीरीज में रोहित का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने तीन मैचों की छह पारियों में महज 6.20 की औसत से 31 रन बनाए हैं।