
Picture Credit: X
हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा शहर में संपन्न हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन 23 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किए गए वेंकटेश अय्यर की जगह भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तान बना सकती है।
केकेआर के नए कप्तान होंगे अजिंक्य रहाणे
दरअसल 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित हुए आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदने के बाद लोगों का मानना था कि वेंकटेश अय्यर श्रेयस अय्यर की जगह केकेआर के कप्तान बनाए जा सकते हैं। हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि वेंकटेश अय्यर नहीं रहाणे केकेआर के कप्तान होंगे।
बता दें कि मेगा ऑक्शन में केकेआर ने रहाणे को 1.5 करोड़ की बेस प्राइज पर खरीदा था। एक सूत्र ने दावा किया है कि " हां, फिलहाल 90 फीसदी यह पक्का है कि अजिंक्य रहाणे केकेआर के नए कप्तान होंगे। उन्हें कप्तानी के उद्देश्य से ही केकेआर ने अपनी टीम में खरीदा था। "
मुंबई ने रहाणे को हटाया था कप्तानी से
हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई रणजी ट्रॉफी की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटाते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर की मुंबई कप्तानी सौंपी है। हालांकि रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने कई बार रणजी खिताब अपने नाम किया था।
गौरतलब है कि पीछले सीजन अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहाणे पर बड़ा दाव लगाया है। देखना दिलचस्प होगा कि कोलकाता अपने रणनीति में सफल हो पाती है या नहीं।