
Credit: Twitter
एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर समेत पूरी सिलेक्शन कमेटी सुर्खियों में बनी हुई है। सुर्यकुमार की अगुवाई वाली इस घोषित टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के न होने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के बीच बीसीसीआई ने अजीत अगरकर को बड़ा तोफहा देते हुए उनके कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ा दिया है।
अजीत अगरकर को BCCI का बड़ा तोहफा
BCCI ने मेन्स चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर पर भरोसा जताते हुए उनके दो साल के कॉन्ट्रैक्ट को एक ओर साल के लिए बढ़ा दिया है। अब अगरकर जून 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे। बता दें कि अगरकर ने पिछले कुछ वर्षों में सभी फॉर्मेट में भारतीय मेन्स टीम को चुनने में जो काम किया है, उससे संतुष्ट प्रतीत होता है, इसके बावजूद कि परिणाम कई मौकों पर टीम के पक्ष में नहीं थे। हालांकि रिपोर्ट्स के माने तो बोर्ड ने यह फैसला पहले से ही ले लिया था।
अब इसे अंतिम रूप दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगरकर के नेतृत्व वाले चयन पैनल में वर्तमान में एस शरत, शिव सुंदर दास, अजय रात्रा और सुब्रतो बनर्जी शामिल हैं, जिनमें से शरत के अपने पद को खाली करने की संभावना है, जबकि अन्य को भी बनाए रखा जाना तय है।
अब तक सफल रहा अगरकर का कार्यकाल
अजीत अगरकर ने जुलाई 2023 में मुख्य चयनकर्ता के रूप में पद संभाला था और तब से उन्होंने वनडे एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों के लिए टीमों का चयन किया है। यह खबर तक सामने आई जब उन्होंने 19 अगस्त, मंगलवार को आगामी टी20 एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में एक मजबूत 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।