
Credit: ICC
9 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को होने वाला है। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से इस मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट की चर्चाएं तेज हो गई है। हालांकि फैंस की नाराजगी के बावजूद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलो के लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर भारत सरकार का बयान
पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में भारत के रुख के बारे में खेल मंत्रालय का बयान क्रिकेट टीम से आगामी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का बहिष्कार करने के कई आह्वान के बाद आया है। जिसके अनुसार भारत-पाकिस्तान की टीमें द्विपक्षीय सीरीज के अलावा बाकी सभी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकती है। चाहे वह मल्टी नेशन टूर्नामेंट भारत में भी खेला जाए।
खेल मंत्रालय ने इस बारे में प्रेस रिलीज करते हुए लिखा "पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों के प्रति भारत का दृष्टिकोण उस देश से निपटने में उसकी समग्र नीति को दर्शाता है। जहां तक एक-दूसरे के देश में द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, भारतीय टीमें पाकिस्तान में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी। न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे। भारत या विदेश में इंटरनेशनल और मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स के संबंध में, हम अंतर्राष्ट्रीय खेल निकायों की प्रथाओं और अपने स्वयं के खिलाड़ियों के हितों से निर्देशित होते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए एक विश्वसनीय स्थल के रूप में भारत के उदय को ध्यान में रखना भी प्रासंगिक है। इसके अनुसार, भारतीय टीमें और व्यक्तिगत खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेंगे जिनमें पाकिस्तान की टीमें या खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इसी तरह, पाकिस्तानी खिलाड़ी और टीमें भारत द्वारा आयोजित ऐसे मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगी।
"इससे अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार देश में और उसके भीतर उनकी सुचारू आवाजाही की सुविधा होगी। खेल मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "अंतरराष्ट्रीय खेल शासी निकायों के प्रमुखों को उनकी भारत यात्राओं के दौरान स्थापित अभ्यास के अनुसार उचित प्रोटोकॉल और शिष्टाचार प्रदान किया जाएगा।
बता दें कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भी भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। भारत के मेजबान देशों में से एक होने के बावजूद अगले साल टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला भी श्रीलंका में खेला जाएगा।