rishabh pant s toe injury vs england in manchester july 24 2025

पिछले महीने ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। दाएं पैर में लगी चोट के बाद पंत को एम्बुलेंस की मदद से बाहर ले जाना पड़ा। इस बीच ऋषभ पंत ने चोट को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।

ऋषभ पंत ने फैंस के साथ शेयर की चोट को लेकर बड़ी अपडेट

मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में चोटिल हुए ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट लगी थी। उस मैच के पहले दिन लंच के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हुए पंत के पैर की उंगुली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें छह हफ़्ते आराम की सलाह दी थी। इस बीच पंत ने फैंस के साथ अपनी चोट को लेकर बड़ी अपडेट शेयर की है। इस बीच पंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें उनके पैर का प्लास्टर उतरा हुआ है। हालांकि उनके मैदान पर वापसी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान बीसीसीआई की ओर से सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि उस मैच में भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान गेंद सीधें उनके दाहिने पैर पर जा लगी। गेंद लगते ही पंत दर्द से कराहते नजर आए। फिजियों के मैदान पर आकर उपचार करने के बावजूद पंत को राहत नहीं मिली। उसके बाद पंत रिटायर्ट हर्ट होकर एम्बुलेंस की सहायता से मैदान से बाहर गए। हालांकि उसके फौरन बाद टीम मैनेजमेंट ने पंत को स्कैन के लिए अस्पताल भेज दिया था। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ हो सकती है मैदान पर वापसी

बता दें कि चोट के चलते छह सप्ताह के लिए क्रिकेट मैदान से दूर हुए ऋषभ पंत अक्टूंबर की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। एशिया कप के बाद भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को घर पर करारी टक्कर देती नजर आएगी।