mumbai indians owners buy stake in the hundred s oval invincibles

Picture Credit: X

आईपीएल की सबसे सफलत्तम फ्रेंचाइजियों में से एक मुंबई इंडियंस के ओनर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने इंग्लैंड एंव वेस्ल क्रिकेट बोर्ड की 'द हंड्रेड मेन्स लीग' की टीम 'ओवल इनविंसिबल्स' में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतिबाकि अंबानी परिवार ने ओवल इनविंसिबल्स की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस पहली आईपीएल की फ्रेंचाइजी बन गई है। जिसने इंग्लैंड की द हंड्रे़ड लीग की किसी टीम में निवेश किया है। 

अंबानी परिवार ने खरीदी द हंड्रेड की ओवल इनविंसिबल्स में हिस्सेदारी 

पांच बार की आईपीएल चैंपियन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के ओनर मुकेश अंबानी ने 30 जनवरी को द हंड्रेड की ओवल इनविंसिबल्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 जनवरी को ECB ने ओवल इनविंसिबल की हिस्सेदारी की प्रक्रिया शुरु की थी। इसमें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड अपने 49 फीसदी शेयर बेच रहा था। ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने तकरीबन 61 मिलियन पाउंड यानी 658 करोड़ रुपये में बोली लगाकर खरीदी है।

बता दें कि इनविंसिबल्स की मौजूदा वैल्यू 120 मिलियन पाउंड के करीब थी। ओवल इनविंसिबल्स द हंड्रेड टूर्नामेंट की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक रही है। ओवल इनविंसिबल्स ने मेन्स टूर्नामेंट में 2023 और 2024 में खिताब अपने नाम किया था। माना जा रहा है कि अंबानी परिवार के ओवल इनविंसिबल्स में हिस्सेदारी खरीदेने के बाद आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइजी भी द हंड्रेड की बाकी टीमों में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है। जिसके चलते द हंड्रेड में आईपीएल फ्रेंचाइजियों का अधिकार क्षेत्र बढ़ सकता है। 

गौरतलब है कि इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड अपने अधिकार वाली हर टीम में 49 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहा है। जबकि बची 51 फीसदी हिस्सेदारी होस्ट वेन्यू के फैसले पर निर्भर करेगा। ओवल इनविंसिबल्स का होम ग्राउंड इंग्लिश काउंटी टीम सरे के नियंत्रण में है। सरे ने फिलहाल अपने हिस्सेदारी बनाए रखने की इच्छा जाहिर की है।