shreyas iyer father santosh iyer questions on bcci selection committee for dropped from asia cup 2025

9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करने वाली है। वहीं 14 सितंबर को भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है। 19 अगस्त को मेन्स चयन समिति ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। जिसमें श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी ने सभी को हैरान किया। इस बीच एशिया कप से बाहर होने के बाद अय्यर के पिता का बयान सामने आया है। 

श्रेयस अय्यर के पिता ने BCCI चयन समीति पर उठाए सवाल 

एशिया कप 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर का चयन न होने पर उनके पिता संतोष अय्यर का बड़ा बयान सामने आया है। द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए संतोष अय्यर ने कहा है कि "मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा। वह साल दर साल आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स तक, और वह भी एक कप्तान के रूप में। उसने केकेआर को 2024 में आईपीएल खिताब जिताया और इस साल पीबीकेएस को फाइनल में पहुँचाया।

उन्होंने आगे कहा "मैं यह नहीं कह रहा कि उसे भारतीय कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम उसे टीम में तो चुनो। अगर उसे टीम से बाहर भी कर दिया जाता है, तो उसके चेहरे पर कोई नाराजगी नहीं दिखती। वह बस कहेगा 'मेरा नसीब है' (यह मेरी किस्मत है) अब तुम कुछ नहीं कर सकते' - वह हमेशा शांत और स्थिर रहता है। वह किसी को दोष नहीं देता, लेकिन अंदर ही अंदर, वह स्वाभाविक रूप से निराश होगा।"

ये भी पढ़े: एशिया कप टीम को लेकर विवादों के बीच BCCI का अजीत अगरकर को बड़ा तोहफा

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर को नहीं चुने जाने को लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि 'अय्यर को टीम से बाहर रहना अफसोस की बात हैं। इसमें न उनकी गलती है और न ही हमारी उन्होंने बस थोड़ा इंतजार करना होगा।"