rcb coach andy flower delivers major virat kohli finger injury update

Courtesy: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फील्डिंग के दौरान उंगुली में चोट लगा बैठे थे। ऐसे मैच के बाद RCB के हेड कोच एंडी फ्लोवर ने विराट कोहली की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

विराट कोहली की चोट को लेकर कोच ने दिया बड़ा अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की चोट पर एक बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई। यह घटना जीटी की बल्लेबाजी पारी के 12वें ओवर में हुई जब कोहली ने एक चौका रोकने का प्रयास किया। हर समय मैदान पर अपना 100% एफर्ट्स देने के लिए जाने जाने वाले कोहली ने डीप मिडविकेट पर ड्राइव लगाया लेकिन गेंद उनके हाथ को छूकर निकल गई।

इस दौरान गेंद उनकी उंगली में लगी और गंभीर दर्द में केवल फिजियो के लिए उनकी देखभाल करने और इलाज करने के लिए लग रही थी। मैच के बाद, एंडी फ्लावर से पूछा गया कि क्या कोहली की चोट गंभीर है और उन्होंने उन चिंताओं में से किसी को भी यह कहते हुए दरकिनार कर दिया कि उनके पूर्व कप्तान बिल्कुल ठीक हैं। फ्लावर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "विराट अब ठीक लग रहा है।" 

गौरतलब है कि गुजरात के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। मैच में वह 7 रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान की गेंद पर आउट हुए। विराट कोहली आउट होते ही बेंगलुरु ने 42 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और टिम डेविड के महत्वपूर्ण योगदान ने उन्हें अपने 20 ओवरों में 169 रन बनाने में मदद की। हालांकि गुजरात टाइटन्स ने साई सुदर्शन (49) और जोस बटलर (नाबाद 73) की शानदार पारियों के दम पर 17.5 ओवर में जीत दर्ज की।