batters in ranji trophy

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया। जिसके चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे कई खिलाड़ियों ने आज यानी 23 जनवरी से शुरु हो चुके रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हिस्सा लिया। हालांकि इन खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट की शुरुआत निराशाजनक रही। 

रणजी ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक शुरुआत 

2015 के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए मैदान पर उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की निराशाजनक फॉर्म रेड बॉल क्रिकेट में अभी भी जारी है। रोहित शर्मा मुंबई के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 19 गेंदों पर महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही, टेस्ट में रोहित के सलामी जोड़ीदार, यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ चार रन बनाने के बाद सस्ते में पवेलियन लौट गए।

इसके अलावा पंजाब की ओर से रणजी मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, जो पिछले कुछ वर्षों से भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं। गिल बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ चल रहे मैच में महज 4 रन पर पवेलियन लौट गए। इनके अलावा दिल्ली की ओर से खेल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। 

ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में निराशाजनक वापसी पर फैंस सोशल मीडिया पर चिंता शेयर कर रहे हैं। फैंस भारतीय बल्लेबाजों के इस तरह के प्रदर्शन के बाद अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि भारत को पहले घर पर न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन: