आज यानी 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने लिस्ट ए में सबसे तेज शतक बनाकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही अनमोलप्रीत ने 14 साल पुराना यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
अनमोलप्रीत सिंह ने तोड़ा पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड 1 का मुकाबला पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 164 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में पंजाब ने महज 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज करली।
पंजाब की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने महज 45 गेंदों का सामना करते 115 रनों की पारी खेली। इस पारी में अनमोलप्रीत ने 12 चौके और 9 छक्के जड़े। इसके साथ ही अनमोलप्रीत सिंह महज 35 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर यूसुफ पठान के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पठान ने 2009-10 में महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी।
मैच की बात करें तो अरुणाचल ने तेची नेरी और हार्दिक वर्मा की क्रमश: 42 और 38 रनों की पारी के चलते 48.4 ओवर में 164 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि इन दो बल्लेबाजों के अलावा देवांश गुप्ता ने 21 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। वहीं पंजाब की ओर से अश्विनी कुमार और मयंक मार्कंडे ने 3-3 सफलताएं अपने नाम की।
जबवा में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को 14 रनों के स्कोर पर कप्तान अभिषेक शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। हालांकि इनके बाद बल्लेबाजी करने आए अनमोलप्रीत सिंह ने 45 गेंदों में नाबाद 115 बनाकर पंजाब को महज 12.5 ओवर में जीत दिला दी। अनमोलप्रीत सिंह के अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 25 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया।