
भारत के महानत्तम क्रिकेटरों में से एक रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट मुकाबले में अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला 5 विकेट हॉल लेकर बड़ा करनामा किया है। अर्जुन की घातक गेंदबाजी के चलते अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम महज 84 रनों पर सिमट गई।
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने की घातक गेंदबाजी
रणजी ट्रॉफी प्लेट मैच गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 ओवरों के अपने स्पैल में 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं। इस दौरान अर्जुन ने तीन ओवर मेडन भी फेंके हैं। यह अर्जुन तेंदुलकर के फर्स्ट क्लास करियर का पहला पांच विकेट हॉल है।
जिसके चलते अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम महज 84 रनों पर सिमट गई। निलम ओबी और कप्तान नबाम अबो को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका। इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमश: 22 और 25 रनों का योगदान देकर टीम को 84 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
इसके जवाब में गोवा ने खबर लिखे जाने तक 26 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। गोवा की ओर से कश्यप बाकले और स्नेहल कौंथकर क्रमश: 86 और 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
मुंबई ने मेगा ऑक्शन से पहले किया था अर्जुन को रिलीज
16 फर्स्ट क्लास मैचों में 32 विकेट चटाकाने के साथ-साथ बल्ले से 532 रनों का योगदान देने वाले अर्जुन तेंदुलकर पिछले कुछ समय से आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ थे। लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रीटेन नहीं किया है. ऐसे में अर्जुन नीलामी में उतरेंगे। उन्हें आईपीएल टीमों के बीच अपने साथ जोड़ने के लिए प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।