मौजूदा टी-20 चैंपियन भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कुछ देर में गेकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास बड़ा इतिहास रचने का मौका होगा।
भारत के बेस्ट टी-20 तेज गेंदबाज बनने से महज 3 विकेट दूर अर्शदीप सिंह
जारी टी-20 सीरीज के पहले मैच में अपने तीन ओवर के स्पैल में 25 रन देकर 1 विकेट चटकाने वाले अर्शदीप सिंह गेकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में अगर तीन विकेट लेने में कामयाब हो पाते हैं तो अर्शदीप सिंह टी-20 फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ट गेंदबाज बन सकते हैं।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर भुवनेश्वर कुमार काबिज है। नवंबर 2022 में भारत के लिए अपना आखिरी T20I मैच खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार के नाम 87 T20I में 90 विकेट हैं, जबकि जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से अर्शदीप सिंह ने 57 T20I में 88 विकेट चटकाए हैं।
अभी तक वह टी20ई में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज है। इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार के बीच जसप्रीत बुमराह काबिज है। जिन्होंने मेन इन ब्लू के लिए 70 टी20ई में 89 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल टॉप पर काबिज है। जिन्होंने अब तर खेले गए 80 मुकाबलों में सर्वाधिक 96 विकेट अपने नाम किए हैं।
वहीं अगर दूसरे टी-20 के दौरान अर्शदीप सिंह के हिस्से में चार विकेट आती हैं तो वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भुवनेश्वर का रिकॉर्ड भी तोड़ देगा। अर्शदीप ने अब तक खेले गए सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका के 11 बल्लेबाजों को आउट किया है, जबकि भुवनेश्वर के नाम 12 भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14 विकेट हैं।
T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल-96
भुवनेश्वर कुमार-90
जसप्रीत बुमराह-89
अर्शदीप सिंह-88
हार्दिक पांड्या-87