पंजाब किंग्स ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिलीज करके सभी को चौंका दिया था। पंजाब में महज दो खिलाड़ियों के रिटेन किया है। जिसमें शशांक सिंह और प्रभमसिमरन सिंह शामिल है। ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि अर्शदीप सिंह और जोस बटलर मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के संपर्क में है।
कोलकाता नाइट राइडर्स में नजर आ सकते हैं अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2024 में सर्वाधिक विकेट चटकाए थे। हालांकि बावजूद इसके पंजाब किंग्स ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले अर्शदीप सिंह को रिलीज करके सभी को चौंका दिया था। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि अर्शदीप सिंह आगामी आईपीएल सीजन में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स में जा सकते हैं। रिपोर्ट ने दावा किया है कि केकेआर आगामी मेगा ऑक्शन में किसी भारतीय तेज गेंदबाज पर बड़ा दाव लगाने वाली है।
गौरतलब है कि केकेआर ने आईपीएल 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को खरीदा था। हालांकि आगामी मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होने वाले मेगा ऑक्शन में केकेआर पंजाब के इस बेहतरीन गेंदबाज पर दाव लगाती हैं या नहीं।
ऐसा रहा था अर्शदीप सिंह का आईपीएल 2024
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2024 में पंजाब की ओर से खेलते हुए 14 मुकाबलों में 19 विकेट चटकाए थे। इसके साथ वह आईपीएल 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजी की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे थे। हालांकि उसके बाद भी अर्शदीप सिंह ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी। और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए आठ मुकाबलों में 17 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे।
बटलर पर भी है केकेआर की नजरें
राजस्थान रॉयल्स से रिलीज किए जाने पर जोस बटलर पर भी केकेआर की नजरें बनी हुई है। माना जा रहा है कि मौजूदा चैंपियन टीम ने इंग्लिश सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को रिलीज कर दिया है। ऐसे में उनको सॉल्ट की जगह ऐसे ही एक आक्रामक बल्लेबाज की तलाश है।