
कल यानी 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम पर मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारत ने वरूण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लिश टीम को 132 रनों पर रोक दिया। जिसके जवाब में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया।
इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। इस बीच अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
अर्शदीप सिंह ने इस वजह से युजवेंद्र चहल से मांगी माफी
अर्शदीप सिंह ने भारत और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन्स में पहले T20I मैच के दौरान यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप सिंह ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप के नाम अब 61 टी-20 पारियों में 97 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वहीं चहल 80 पारियों में 96 विकेट चटकाकर इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हो गए है।
2022 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज सिर्फ 61 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज गेंदबाज भी बने। इस बीच मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें अर्शदीप सिंह युजवेंद्र चहल से उनका रिकॉर्ड तोड़ने के बाद माफी मांगते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बीसीसीआई ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है।
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। चहल भारत के टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा थे। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।