
Courtesy: Google
ICC ने आज यानी 25 जनवरी को मेन्स टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। यह उपलब्धि भारत को पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले इंडियन टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हासिल की है। उन्होंने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड समेत पाकिस्तानी स्टार बाबर आजम और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को पीछे छोड़ते हुए हासिल की है।
अर्शदीप सिंह बने आईसीसी के मेन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
अर्शदीप सिंह के लिए बतौर गेंदबाज 2024 काफी शानदार रहा है। 2024 में अर्शदीप सिंह ने खेले गए 18 मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी कराते हुए 36 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनकी अर्शदीप सिंह की औसत 13.50 की रही थी। उनकी मौजूदगी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अर्शदीप सिंह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेली गई आठ पारियों में 17 विकेट लेते हुए टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। साथ ही भारत को 13 साल बाद वर्ल्ड कप खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस शानदार उपलब्धि पर अर्शदीप सिंह ने कहा "आईसीसी मेन्स टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। वास्तव में भगवान का आभारी हूं। हर किसी के लिए आभारी हूं, जिसने भी पर्दे के पीछे काम किया, और इसका श्रेय सपोर्टिंग स्टाफ और सभी खिलाड़ियों को जाता है जिन्होंने मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की।"
उन्होंने आगे कहा "2024 में वर्ल्ड जीतना सबसे बड़ा पल था। जैसा कि हर भारतीय कहेगा कि यह फाइनल था जिसे हमने जीता, टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल काफी रोमांचक रहा और मैं और ऐसी ही यादें बनाने के लिए उत्सुक हूं। चाहे वह शुरुआत में या अंत में विकेट लेना हो, मैं बस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और उन्हें अच्छे परिणाम देने की कोशिश करता हूं।" गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ जारी वाइट बॉल सीरीज में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।