arshdeep singh surpasses bhuvneshwar kumar to become india s leading wicket taking pacer in t20i

Credits: BCCI/X

भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका चार मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया था। खेले गए उस मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 11 रनों से हारकर 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत की ओर सर्वाधिक तीन विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। 

भारत के सर्वाधिक टी-20आई विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह 

भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए टी20ई में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। सिंह ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान यह उपलब्धि दर्ज की। उन्होंने अंतिम ओवर में मार्को यानसन को आउट किया और को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया। अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवरों 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 

इस शानदार गेदबाजी के साथ अर्शदिप सिंह भुवनेश्वर कुमार के 90 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते सर्वाधिक टी-20 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। अर्शदीप ने केवल 59 मैचों में यह उपलब्धि दर्ज की, जबकि कुमार ने 90 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 87 मैच लिए थे। हालांकि भारत के लिए  युजवेंद्र चहल 80 मैचों में 96 विकेट लेकर लिस्ट के टॉप पर काबिज है। 

खेले गए इस मैच में तिलक वर्मा ने शतकीय पारी खेलकर भारत का स्कोर 219 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। जिसके जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका महज 209 रन ही बना सकी। 

T20I में भारत के टॉप 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजः युजवेंद्र चहलः 80 मैचों में 96 विकेट

अर्शदीप सिंहः 59 मैचों में 92 विकेट

भुवनेश्वर कुमारः 87 मैचों में 90 विकेट

जसप्रीत बुमराहः 70 मैचों में 89 विकेट

हार्दिक पांड्या-108 मैचों में 88 विकेट