arshdeep singh s deadly bowling in vijay hazare trophy made a strong claim for the champions trophy by taking five wickets

विजय  हजारे ट्रॉफी का राउंड 4 का मुकाबला अमहदाबाद में मुंबई और पंजाब के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब के अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी कराते हुए पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है। साथ ही मुंबई की पारी को 48.5 ओवरों में 248 रनों के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई है। 

अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए मुंबई के बल्लेबाज

अहमदाबाद में पंजाब और मुंबई के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अभिषेक के इस फैसले को अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से सही साबित किया। इस मुकाबले में भारत के वर्ल्ड कप विजेता गेंदबाज ने मुंबई के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी फॉर्म जारी रखी। अर्शदीप ने अपने 10 ओवर के स्पेल में महज 38 रन देते हुए 3.80 की इकॉनमी से 5 विकेट अपने नाम किए। 

अर्शदीप सिंह ने मैच के पहले ही ओवर में मुंबई के सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को पवेलियन भेजकर बड़ा झटका दिया। इसके बाद अर्शदीप ने अपने अगले ओवर में आयुष मात्रे को महज 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद अर्शदीप सिहं ने सूर्या समेत कप्तान श्रेयस अय्यर का भी विकेट अपने नाम किया।

ऐसे में पंजाब के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने एक समय मुबई ने महज 28 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि सूर्यांश शेडगे और अंकोलेकर ने क्रमश: 66 और 44 रनों की पारी खेलकर मुंबई को 248 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 43 रनों का अहम योगदान दिया।

 

पंजाब को जीत के लिए 249 रनों की दरकार 

मुंबई के 249 रनों के लक्ष्य के जबाव में पंजाब ने खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में बिना  किसी नुकसान के 84 रन बनाते हुए जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। अभी प्रभसिमरन सिंह 47 और अभिषेक शर्मा 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।