विमेंस प्रीमियर लीग 2025 से पहले गुजरात जायंट्स ने बुधवार को स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर को आगामी सीजन के लिए उनकी हमवतन बेथ मूनी की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया है। पिछले दो सीजन में टीम की कमान संभालने वाली बेथ मूनी की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। ऐसे में आगामी सीजन से पहले गुजरात ने बड़ा फैसला लेते विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की स्टार एशले गार्डनर की कप्तानी सौंपी है।
बेथ मूनी की जगह एशले गार्डनर होगी गुजरात की कप्तान
गुजरात जायंट्स ने एशले गार्डनर को आगामी डब्ल्यूपीएल 2025 सत्र के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया। गार्डनर दो बार की बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार विजेता रही है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही गार्डनर 2023 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अपने नाम किया था। डब्ल्यूपीएल में पिछले दो सीजन में उन्होंने गुजरात के लिए 324 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं।
गुजरात की कप्तानी मिलने के बाद एशले गार्डनर ने कहा कि "गुजरात जायंट्स का कप्तान चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे इस टीम का हिस्सा होना पसंद है और मैं आगामी सत्र में इस शानदार ग्रुप का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं। हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है और हमारी टीम में बहुत सारी भारतीय प्रतिभाएं हैं।" गार्डनर ने आगे कहा, "मैं टीम के साथ काम करने और अपने फैंस को गर्व कराने के लिए उत्सुक हूं।"
इस दौरान गुजरात के हेड कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, "हमें भरोसा है कि वह आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगी और टीम को सफल अभियान की ओर ले जाएंगी। इसके साथ ही मैं मूनी को उनकी बेहतरीन कप्तानी के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। अब, वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी। "
गुजरात जायंट्स डब्ल्यूपीएल 2025 टीमः एशले गार्डनर (कप्तान) बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोलवार्ड, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, डियांड्रा डोटिन, सिमरन शेख, डेनियल गिब्सन, प्रकाशिका नाइक।