
Courtesy: WPL/X
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि एशले गार्डनर की धमाकेदार पारी के चलते गुजरात ने निर्धारित ओवर में 198 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया है। गार्डनर ने इस पारी में छक्कों की एक हैट्रिक लगाई। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पहले ही मुकाबले में एशले गार्डनर की धमाकेदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत बढ़िया रही। बेथ मूनी ने लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर 4.2 ओवर में तेज-तर्रार 35 रन जोड़े। हालांकि लौरा वोल्वार्ड्ट महज 6 रनों के स्कोर पर रेनूका सिंह की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गई। उसके बाद बल्लेबाजी करने आई हेमलत्ता भी महज 4 रन बनाकर सस्ते में आउट होकर चलती बनी। लेकिन इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद बेथ मूनी का साथ देते हुए एशले गार्डनर ने गुजरात जायंट्स को 202 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। बेथ मूनी ने 42 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली।
वहीं एशले गार्डनर ने 37 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। गार्डनर ने इस ताबड़तोड़ पारी में 3 चौके और 8 छक्के जड़े। पारी के 13वें ओवर में गार्डनर ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर हैट्रिक लगा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गार्डनर की इस पारी के दम पर गुजरात ने विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरी बार 200 से ज्यादा का स्कोर बोर्ड पर लगाया। अब डिफेंडिंग चैंपियन को पहला मुकाबला जीतने के लिए 202 रन बनाने होंगे। बेंगलुरु की ओर से रेनूका सिंह को सर्वाधिक 2 विकेट और कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम और प्रेमा रावत को 1-1 सफलताएं मिली।