
Courtesy: Star Sports/ICC
AUS vs AFG: जारी ICC चैंपियंस ट्रॉफी का 11वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के नजरिए से अहम इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस बीच मैच के पहले ही ओवर में स्पेंसर जॉनसन ने बेहतरीन यॉर्कर गेंद फेंक कर अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को चौंका दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्पेंसर जॉनसन ने बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड हुए गुरबाज
टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कप्तान का फैसला सही साबित नहीं हुआ।अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए महज 3 रन पर पहला विकेट गवां दिया। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने अपने पहली ही ओवर की पांचवीं गेंद पर रहमानुल्ला गुरबाज बिना खाता खोले आउट कर दिया। स्पेंसर जॉनसन ने बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड होने के बाद गुरबाज चौंक गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवर में 83 रन बना लिए हैं। सेदिकुल्लाह अटल और रहमत शाह क्रमश: 36 और 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। जबिक गुरबान बिना खाता खोले और इब्राहिम जादरान 28 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इब्राहिम जादरान, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर) सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (सी) अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन।