भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि कप्तान के इस फैसले के बाद भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही है। भारत को जायसवाल, पडिक्कल समेत विराट कोहली भी पवेलियन लौट चुके हैं। हालांकि बढ़िया टच में नजर आ रहे केएल राहुल थर्ड अंपायर के गलत फैसला के शिकार हुए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
थर्ड अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए केएल राहुल
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान अंपायर के गलत फैसले का शिकार होकर आउट हो गए। दरअसल ऑस्ट्रेलिया द्वारा विकेट के पीछे कैच आउट की अपील के बाद बल्लेबाज को शुरू में ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा नॉट आउट दिया गया था।
हालाँकि ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया। जिसमें तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज को अल्ट्राएज पर एक स्पाइक नजर आया। हालांकि उस समय राहुल का बल्ला पैड से टकराता हुआ दिखाई दे रहा था। वहीं बल्ले और गेंद के बीच साफ गेप नजर आ रहा था।
ऐसे में अंपायर के फैसला पलटने के बाद राहुल परेशान नजर आए। अक्सर ऐसा होता है जब तीसरे अंपायर को रिव्यू के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिले तो ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा जाता है। हालाँकि, राहुल के मामले में, तीसरे अंपायर ने स्पष्ट सबूतों की कमी के बावजूद निर्णय को पलट दिया।
ऐसे में 74 गेंदों में 26 रन बनाकर बढ़िया टच में नजर आए केएल राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा। भारत ने लंच के समय तक 4 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं।