भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचते हुए बड़ा कारनामा अपने नाम किया। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 8484 गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लिए। वह वकार यूनिस, डेल स्टेन और कागिसो रबाडा के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह बने सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 200 टेस्ट विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए। भारत के तेज गेंदबाज ने अपने 44वें टेस्ट में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड की बराबरी की। हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने 37 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। बुमराह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 44 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है जबकि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने 50 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है।
पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया और ट्रेविस हेड के आउट होने के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑफ के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी और पुल शॉट लगाने की कोशिश में हेड ने मिड-विकेट पर मौजूद नीतीश रेड्डी के हाथों में आसान सा कैच दे बैठे। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। इसके साथ मेजबान टीम की बढ़त 333 रनों की हो गई है।