australia announce 14 member squad for new zealand t20i series marcus stoinis returns sportstiger

Picture Credit: X

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20ई सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें खतरनाक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई जो छह महीने बाद ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में नजर आएंगे। मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में खेलने के लिए वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से चूकने के बाद द हंड्रेड में खेलने वाले स्टोइनिस ने आखिरी बार पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सफेद गेंद की सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था, लेकिन लीग में महत्वपूर्ण प्रदर्शन के कारण, एक वापसी अर्जित की है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान 

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है। वहीं मैथ्यू शॉर्ट, मिच ओवन और जेवियर बार्टलेट भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। 

सलामी बल्लेबाज और अंशकालिक ऑफ स्पिनर मैट शॉर्ट ने भी टीम में वापसी की है, जिससे हरफनमौला गहराई बढ़ गई है और उनके चौथे नंबर पर ग्रीन की स्थिति में आने की संभावना है, जिसमें जोश इंगलिस तीसरे स्थान पर बने रहेंगे। इस सीरीज से पहले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, इसी वजह से वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस भी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और वे भी इसी कारण इस दौरे से बाहर रहेंगे।

ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, खतरनाक खिलाड़ी ने टी-20 फॉर्मेट को कहा अलविदा

जबकि नाथन एलिस भी व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस सीरीज से बाहर रहेंगे। हालांकि सीन एबॉट और जेवियर बार्टलेट सीरीज में अन्य दो तेज गेंदबाज होंगे। ग्लेन मैक्सवेल स्पिन विभाग में एडम ज़म्पा का साथ देते नजर आएंगे, जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुनेमन बैकअप के रूप में होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीमः 

मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबट, टिम डेविड, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशुइस, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मैथ्यू कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेस, मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा