
Credit: X
एशिया कप से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच जारी ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान ने इतिहास रचते हुए टी-20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
राशिद खान के नाम दर्ज हुआ शानदार रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान सोमवार, 1 सितंबर को शारजाह में यूएई के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद टी20ई फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। राशिद खान ने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज टिम साउथी को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चार विकेट की जरूरत थी। ट्राई सीरीज में पहले दो मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लेने के बाद उन्होंंने यूएई के खिलाफ तीन विकेट चटकार यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
राशिद, जो पहले से ही सभी टी20 क्रिकेट (664) में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, के पास अब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 165 विकेट हैं, जो पूर्व कीवी तेज गेंदबाज साउथी से एक अधिक है। इश सोढी (150) और मुस्तफ़िज़ुर रहमान (142) रिकॉर्ड के लिए राशिद का पीछा करने वाले सूची में एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं, लेकिन अफगान कप्तान इस समय किसी से भी आगे हैं।
मैंच की बात करें तो अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राई सीरीज में पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में यूएई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान शानदार अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 188 रनों के स्कोर पर रोक दिया। 189 रनों के लक्ष्य के जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई।
टी20ई फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
165-राशिद खान (अफगानिस्तान) 98 पारियों में
164-टिम साउथी (न्यूजीलैंड) 123 पारियों में
150-ईश सोढी (न्यूजीलैंड) 121 पारियों में
149-साकिब अल हसन (बांग्लादेश) 126 पारियों में
142-मुस्तफ़िज़ुर रहमान (बांग्लादेश) 112 पारियों में