australia to not consider david warner for champions trophy 2025

Picture Credit: X

ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि इसके बाद पिछले दिनों डेविड का एक ओर बयान सामने आया था, जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने की मंशा जाहिर कर रहे थे। हालांकि अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 

ऑस्ट्रेलियन चयनकर्ता ने डेविड वॉर्नर की वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान 

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए डेविड वार्नर की क्रिकेट में वापसी की बात करते हुए एक चौंकाने वाला बयान दिया है। गौरतलब है कि अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाना तय है। जिसमें वनडे वर्ल्ड कप की टॉप  आठ टीमों टूर्नामेंट में खिताब के लिए भिड़ती नजर आएगी। 

इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आगामी इंग्लैंड और वेल्स और स्कॉटलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा की डेविड वॉर्नर चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। इसका मतलब हुआ कि वॉर्नर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं होगी। साथ ही उनको चैंपियंस ट्रॉफी नहीं चुना जाएगा। 

बेली ने कहा, "हमारी समझ यह है कि डेविड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और तीनों फॉर्मेट में उनके शानदार करियर की सराहना की जानी चाहिए। वार्नर के चैंपियंस ट्रॉफी से संन्यास नहीं लेने की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा, "वॉर्नर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारी योजनाओं में शामिल नहीं है।"

मुझे चुना जाएगा तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हूं - वॉर्नर 

इस साल के शुरुआत में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। हालांकि कुछ दिनों पहले डेविड के एक बयान ने जमकर सूर्खियां बनाई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि "मैं कुछ समय तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा और अगर चयन हुआ तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए भी तैयार हूं। खिलाड़ियों और स्टाफ को मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद। इस टीम को पिछले कुछ वर्षों में अविश्वसनीय सफलता मिली है और यह लंबे समय तक जारी रहेगी।"