
Australia Name Cooper Connolly As Matthew Short’s Replacement: कल यानी 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कूपर कोलोनी को टीम में शामिल किया गया है।
मैथ्यू शॉर्ट चोट के चलते टूर्नामेंट से हुए बाहर
28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट की पिंडली में चोट लगी थी। ऐसे में चोट के चलते युवा सलामी बल्लेबाज बचे मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। दरअसल शॉर्ट को फील्डिंग के दौरान चोट लगी। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 20 रन बनाकर संघर्ष करते नजर आए। ऐसे में मेडिकल सलाह के बाद मैथ्यू शॉर्ट बचे हुए मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
उनकी जगह युवा कूपर कोनोली टीम में शामिल किया गया है। 24 वर्षीय ऑलराउंडर कूपर कोनोली ने इससे पहले छह अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें तीन वनडे मैच शामिल हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रेविस हेड के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत कौन करेगा। वहीं कूपर कोनोली की ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने की क्षमता भी टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प देंगें।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 2009 के संस्करण के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेलने जा रहा है। 2006 संस्करण के विजेता अपने शानदार रिकॉर्ड में एक और आईसीसी खिताब जोड़ने का लक्ष्य रखेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उसमें कई दिग्गज गेंदबाज भी शामिल है।
ऑस्ट्रेलियाई टीमः स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, एडम ज़म्पा।