मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। अब इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की अगली चुनौती श्रीलंका है। जहां मेहमान टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज एक इकलौता वनडे मुकाबला खेलना है। हालांकि इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबकि टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
साइड स्ट्रेन के चलते श्रीलंका दौरे से बाहर होंगे जोश हेजलवुड
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबले खेलने वाले जोश हेजलवुड श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंंगे। पिंडली की चोट और साइड स्ट्रेन के कारण हेजलवुड श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद से ही चोटिल है और उस चोट से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। हेजलवुड की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कप्तान पैट कमिंस दूसरी बार पिता बनने के कारण पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं।
हालांकि माना जा रहा है कि हेजलवुड की गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड पेस यूनिट का हिस्सा होंगे आएंगे। इनके साथ मिचेल स्टार्क और झाई रिचर्डसन, सीन एबॉट और माइकल नेसर में एक गेंदबाज को मौका दिया जा सकता हैं। जोश हेजलवुड का जल्द ठीक होना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ा अहम है। श्रीलंका दौरे के बाद टीम सीधे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच जाएगी। जहां उनका मुकाबला ग्रुप बी में मौजूद इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान से होगा।
गौरतलब है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। जहां उनका मुकाबला जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।