australian head coach accuses team india of intimidating sam konstas in sydney test

Courtesy: Google

सिडनी में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबला रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम को 185 रनों पर ढेर करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के सलामी खिलाड़ी सैम कोंस्टास दिन के आखिरी ओवर के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ उलझते नजर आए। हालांकि दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजकर जश्न मनाते हुए भारतीय टीम ने कोंस्टास को घेर लिया था। इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलियन कोच का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। 

ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने भारतीय टीम पर लगाया कोंस्टास को डराने का आरोप 

 सिडनी में जारी पांचवें और आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स ने सैम कोंस्टास और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच दिन के आखिर में हुए गर्मागर्मी पर बड़ा बयान दिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए 43 वर्षीय एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स ने भारतीय टीम पर पहले दिन के आखिरी में उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद जश्न मनाते हुए सैम कोंस्टास को डराने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई पहली पारी में पहले दिन के अंतिम ओवर के दौरान जब भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह दिन का आखिरी ओवर फेंक रहे थे, तो उस्मान ख्वाजा समय जाया करने के लिए की कोशिश में कुछ न कुछ कर रहे थे। इस दौरान बुमराह ने उस्मान को तैयार होने के लिए बोला तो नॉन-स्ट्राइकर सैम कॉन्स्टास बुमराह के साथ उलझ गए। हालांकि फील्ड अंपयारों ने बीच बचाव कर दिया। हालांकि आखिरी गेंद पर ख्वाजा को आउट करने के बाद बुमराह ने जश्न मनाने की जगह कोंस्टार को घूरते नजर आए। 

इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स ने कहा, "उनके साथ मेरी बातचीत इस बारे में हुई थी कि क्या वह (सैम कोंस्टास) ठीक हैं। जाहिर है जिस तरह से भारत ने उसके सामने जश्न मनाया था, वह काफी डराने वाला था। यह स्पष्ट रूप से खेल के नियमों अंदर है। कोई आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर को इस तरह से विरोधी टीम द्वारा घेरने पर हमारा कर्तव्य है कि हम अपने खिलाड़ी की देखभाल करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह ठीक है और वापस जाकर प्रदर्शन करने के काबिल है।" गौरतलब है कि भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।