pat cummins in doubt to play for australia in champions trophy due to ankle issue

Courtesy: Google

पाकिस्तान की मेजबानी अगले महीने आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का टखने की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी खेलना मुश्किल है। दिग्गज तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समाप्त होने के बाद अपने टखने का स्कैन करवाया है। 

पैट कमिंस ICC चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर  

कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक ओवर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे हैं। कमिंस ने पांच मैचों की इस सीरीज में 167 ओवर गेंदबाजी कराई थी। हालांकि सिडनी टेस्ट के बाद से ही कमिंस टखने में दर्द से जूझ रहे थे। ऐसे में हाल ही में दिग्गज गेंदबाज ने अपने टखने का स्कैन कराया है। 

गौरतलब है कि कमिंस इससे पहले ही दूसरी बार पिता बनने के चलते श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। 

ऑस्ट्रेलिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के तहत 13 फरवरी को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच भी खेलती नजर आएगी। 

कमिंस को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक बयान में पुष्टि की है कि पैट कमिंस टखने के दर्द से जूझ रहे हैं। उनकी एक रिपोर्ट में एक अधिकारी ने कहा है कि "चोट की गंभीरता के बारे में अनिश्चिता बनी हुई है। अभी यह कहना मुश्किल है कि वह 22 फरवरी को पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच के लिए फिट होंगे या नहीं।" वहीं ऑस्ट्रेलियन मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा है कि " हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन के नतीजे कब आएंगे।"