
Courtesy: X
ऑस्ट्रेलिया के 26 वर्षीय बल्लेबाज विल पुकोस्की ने सभी को चौंकाते हुए मेडिकल कारणों के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते हुए क्रिकेट मैदान से दूर होने का फैसला किया है। दरअसल 2021 सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले पुकोस्की ने अपने करियर में यह इकलौता टेस्ट मुकाबला खेला था। जिसकी दोनों पारियों में इन्होंने 72 रन बनाए थे। हालांकि मेडिकल कारणों के चलते पुकोस्की महज 26 साल की उम्र में क्रिकेट करियर खत्म कर लिया है।
विल पुकोस्की ने क्रिकेट को कहा अलविदा
2019 में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे युवा ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज विल पुकोस्की ने उस इकलौते मुकाबले में खेलते नजर आए। जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 62 और 10 रनों की पारी खेली। इस मैच के दौरान पुकोस्की के सिर में भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की गेंद जाकर लगी। जिसके बाद से पुकोस्की नेशनल टीम में जगह नहीं बना सके।
पुकोस्की को इस साल मार्च में शेफील्ड शीड मैच के दौरान रिले मेरेडिथ की एक गेंद हेलमेट पर लगी थी। जिसके बाद उनको रिटायर हर्ट होना पड़ा था। इस चोट के चलते न केवल उनको ऑस्ट्रेलिया के समर सीजन से हाथ धोना पड़ा, बल्कि काउंटी में भी लेस्टरशायर का कॉनट्रैक्ट भी हाथ से निकल गया।
हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब पुकोस्की के सिर में गेंद लगी हो। दरअसल अब तक तक पुकोस्की 13 बार सिर की चोट से ग्रसित हो चुके हैं। इसके बाद मेडिकल एक्सपर्ट के एक पैनल की सिफारिश के बाद पुकोस्की ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला किया है।
घरेलू क्रिकेट में पुकोस्की के करियर की बात करें तो इन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 45.19 की औसत से 2350 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए मुकाबलों की बात करें तो उनके नाम 27.75 की औसत से 333 रन दर्ज हैं। हालांकि पिछले छह महीनों से पुकोस्की क्रिकेट मैदान से दूर थे।