who will play first test against new zealand axar patel or ravindra jadeja

Picture Credit: X

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने घर बांग्लादेश को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।  वैसे में भारतीय टीम चाहेगी की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के मंसूबे से उतेगी।

हालांकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच देखते हुए भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैच में उतरेगी। ऐसे में आर अश्विन का खेलना तय माना जा रहा है। हालांकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा में से एक ही गेंदबाज खेल सकेगा।  ऐसे में देखना होगा की दोनों में से इस गेंदबाज को बेंगलुरु में मौका दिया जाएगा। इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे की अक्षर और जडेजा में से किसी मौका दिया जाएगा। 

रवींद्र जडेजा का हालिया प्रदर्शन अक्षर पटेल से  बेहतर

बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने दो मैचों की चार पारियों में 15.44 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए है। इस दौरान जडेजा की इकॉनमी रेट भी 3.27 रही है। ऐसे में जडेजा की हालिया फॉर्म देखते हुए उनको अक्षर पटेल की जगह मौका दिया जा सकता है। वहीं इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के दो मुकाबलों में अक्षर पटेल ने 2 मैचों की चारों पारियों में 41.20 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए थे। 

रवींद्र जडेजा का चेन्नई टेस्ट में दिया था बल्ले से शानदार योगदान 

रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार योगदान दिया था। जब चेन्नई टेस्ट में भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी, उस दौरान जडेजा ने आर अश्विन के साथ मिलकर 250 रनों से ज्यादा की साझेदारी करते हुए 86 रनों की पारी खेली थी। वहीं अक्षर पटेल का बल्ले से योगदान की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पटेल ने दो मैचों की चारों पारियों में 133 रनों का योगदान दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि बेंगलुरु के पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए अगले दो मुकाबलों में जडेजा को आराम देते हुए अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।