kolhi gavaskar

भारतीय स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान करके सभी को चौंका दिया। 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 14 साल के अपने टेस्ट करियर में खेले गए 123 मुकाबलों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 31 अर्धशतक और 30 शतकीय पारियां आई है। साथ ही विराट कोहली भारत के सबसे सफलत्त टेस्ट कप्तानों में से एक रहे हैं। इस आर्टिकल में हम भारत के लिए बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी पर एक नजर डालेंगे। 

सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान कोहली

12 मई को अपने 14 साल के टेस्ट करियर से संन्यास लेने वाले विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने भारत के लिए 68 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी की जिसमें इनके बल्ले से 5,864 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। इस मामले में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलत्तम कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी 3454 रनों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। 

एमएस धोनी ने 60 मुकाबलों में भारत की कप्तानी की है। जिसमें 5 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियों के साथ उनके बल्ले से 3454 रन आए हैं। इस दौरान 224 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। वहीं भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर 3449 रनों के साथ भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज है। मोहम्मद अजरुद्दीन 47 मुकाबलों में बतौर कप्तान 2856 रन बनाकर लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद है। 

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी 

खिलाड़ी मैच/पारियां रन 50s  100s
विराट कोहली  68/113 5864 18 20
एमएस धोनी  60/96 3454 24 5
सुनील गावस्कर 47/74 3449 11 14
मोहम्मद अजहरुद्दीन 47/68 2856 9 9