most double hundreds in test cricket for an indian virat kohli scored 7 double centuries in test cricket

टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट बल्लेबाजी करना सबसे कठिन माना जाता है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज के धैर्य और तकनीकी की जमकर परीक्षा ली जाती है। हालांकि क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने अपनी शानदार तकनीकी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों को जमकर परेशान करने के साथ साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। भारत के लिए यह काम सुनील गावस्कर से लेकर तेंदुलकर और कोहली ने बखूबी किया है। ऐसें में इस फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होता। हालांकि कई खिलाड़ियों ने कई बार यह कारनामा करके अपने आप को साबित किया है। इस आर्टिकल में हम भारत की ओर से सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर डालेंगे।

टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक के मामले में विराट सबसे आगे 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है। कोहली ने 2011 में टेस्ट डेब्यू के बाद अगले 14 बरसों में खेले गए 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 30 शतकीय पारियां और 7 दोहरे शतक आए हैं। विराट कोहली शानदार टेस्ट करियर के साथ भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले क्रिकेटर है।

कोहली के बाद विरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर 6-6 दोहरे शतकों के साथ लिस्ट में दूसरे और तीसरे पायदान पर काबिज है। वहीं राहुल द्रविड़ पांच दोहरी शतकीय पारियों के साथ चौथे और पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर 4 दोहरी शतकीय पारियों के साथ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के मामले में पांचवें पायदान पर काबिज है। 

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज: 

खिलाड़ी मैच/पारियां रन 200s 100s
विराट कोहली 123/210 9230 7 30
विरेंद्र सहवाग 103/178 8503 6 23
सचिन तेंदुलकर  200/329 15921 6 51
राहुल द्रविड़ 163/284 13265 5 36
सुनील गावस्कर  125/214 10122 4 34