ओमान की मेजबानी में खेले जा रहे इर्जिंग एशिया कप का आठवां मुकाबला भारत और यूएई के बीच 21 अक्टूबर को खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपने विजयरथ को जारी रखा। इस मुकाबले में आयुष बदोनी ने हैरतअंगेज कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अयुष बदोनी ने उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच
ओमान के अल अमीरता क्रिकेट ग्राउंड में भारत और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से रमनदीप सिंह पारी के 14 ओवर लेकर आए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर यूएई के 9वें बल्लेबाज जवादुल्लाह ने ऑन साइड में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को उठाकर मारा।
इस दौरान वहां मौजूद भारत के आयुष बदोनी ने पीछे की तरफ भागकर लगभग उठते हुए शानदार कैच लपका। उस हैरतअंगेज कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस आयुष बदोनी के इस शानदार कैच की तारीफ करते नहीं थक रहे।
अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने जीता मैच
मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यूएई को 16.5 ओवरों में 107 रनों के स्कोर पर सिमेट दिया। भारत की ओर से रसिख सलाम ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
इस बीच 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया नहीं रही। भारत ने महज 8 रनों के स्कोर पर प्रभसिमनर के रुप में पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर भारत को महज 10.5 ओवरों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अभिषेक के अलावा कप्तान तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ भारत दो मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है।