babar azam becomes third batter to score 4 000 or more runs in all international formats after virat kohli and rohit sharma

Courtesy: Google

मेजबान साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि इस छोटी सी पारी के साथ बाबर आमज ने इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। यह कारनामा करने वाले बाबर आजम दुनिया के केवल तीसरे बल्लेबाज बने हैं। 

बाबर आजम ने रचा इतिहास कोहली-रोहित के साथ इस ग्रुप में हुआ शामिल 

मेजबान साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के इस पहले मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 11 गेंदों का सामना करते हुए महज 4 रन बनाकर पेवलियन लौट गए। हालांकि इस छोटी सी पारी के साथ बाबर आजम टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम वनडे और टी-20 में यह उपलब्धि पहले ही हासिल कर ली थी। 

वहीं बॉक्सिंग टेस्ट में खेली गई 4 रनों की पारी के साथ बाबर 56 टेस्ट मुकाबलों में 4000 रन बना चुके हैं। वनडे की बात करें तो उन्होंने 123 वनडे मैचों में 5957 रन और 128 टी-20 आई मैचों में 4223 रन बनाए हैं। इस उपलब्धि के साथ बाबर आजम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने 40 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना चुकी हैं। 

दो साल से टेस्ट अर्धशतक का सूखा बरकरार

बाबर आजम ने आखिरी बार 26 दिसंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। तब से अगली 18 पारियों में बाबर आजम अर्धशतकीय पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। 2022 के बाद से बाबर आजम जसप्रीत बुमराह के बाद सर्वाधिक पारियों में 50+ स्कोर से कम रनों की पारी खेली थी।