ind vs pak kohli babar sportstiger

Credit: Twitter

बाबर आज़म की पाकिस्तान की टी20 टीम में बहुप्रतीक्षित वापसी निराशाजनक रही। 28 अक्टूबर को रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में वह दो गेंदों पर डक पर आउट हो गए। कई द्विपक्षीय सीरीज़ और एशिया कप 2025 से चूकने वाले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अपने वापसी मैच में भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। कॉर्बिन बॉश की एक लेंथ गेंद पर आज़म गलत टाइमिंग से शॉट खेल बैठे और कवर पर कैच आउट हो गए। ऐसे में अपने टी20 करियर में आठवीं बार डक पर आउट होने के बाद बाबर आजम ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

बाबर आज़म के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डक पर आउट होने के साथ, बाबर आज़म अब टी20I क्रिकेट में आठ बार शून्य पर आउट हो गए हैं, और उन्होंने विराट कोहली के 117 टी20I पारियों में सात बार डक पर आउट होने के अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आज़म ने यह अनचाहा कारनामा 122 पारियों में किया, जिससे वह टी20I में सबसे ज़्यादा डक पर आउट होने वाले शीर्ष पाकिस्तानी बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं। टी20I में सबसे ज़्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दासुन शनाका के नाम है, जो 14 बार डक पर आउट हुए हैं।

पाकिस्तान का निराशाजनक प्रदर्शन

पाकिस्तान का बल्लेबाजी प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 55 रनों से हार गई। जॉर्ज लिंडे के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्रोटियाज़ ने 194 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनने से नौ रन दूर बाबर आज़म आगामी मैचों में अहम योगदान देना चाहेंगे।

बता दें कि सीरीज़ के बाकी मैच लाहौर में खेले जाएँगे, और दूसरा मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान पहले टी20 मैच में अपने निराशाजनक प्रदर्शन से उबरकर सीरीज़ बराबर करने की कोशिश करेगा। बाबर आज़म का प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए सीरीज़ जीतने की संभावनाओं में अहम होगा।