
Credit: ICC
हैमिल्टन में मेजबान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 29 अक्टूबर को खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 साल के बाद अपनी घरेलू सरजमी पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 175 रनों पर ढेर हो गई। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने महज 34वें ओवर में पांच विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज करने वाली मेहमान टीम को वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में मुंह की खानी पड़ी। हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवरों में 175 रन बोर्ड पर लगाए। इंग्लैंड की ओर से जैमी ओवरटन और कप्तान हैरी ब्रूक दो टॉप स्कोरर रहे। ओवरटन ने 28 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रनों का योगदान दिया। वहीं हैरी ब्रूक ने 34 गेंदों में 34 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली। इनके अलावा रूट ने 34 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से टीकनर ने 8 ओवरों के स्पेल में सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज विल यंग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद युवा रचिन रवींद्र ने 58 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड की पारी संभाली। इस दौरान डेरेल मिचेल ने 59 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया।
इस जीत के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। जिसके चलते न्यूजीलैंड अपने घर में 17 साल के लंबे सूखे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हार का सिलसिला समाप्त कर दिया है।



