
Picture Credit: X
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल हुए भारतीय स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाली टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी
भारतीय स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट के चलते आखिरी वनडे मुकाबले से बाहर हो गए थे। हालांकि उनके टी20 सीरीज के आगाज से पहले ठीक होने की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन पहले टी20 मुकाबले में टॉस पर बात करते हुए भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नीतीश कुमार रेड्डी की चोट पर अपडेट देते हुए बताया है कि अभी वह पूरी तरह फिट नहीं हुए है।
जिसके चलते नितीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान लगी बायीं कोहनी की चोट से उबर रहे इस ऑलराउंडर ने गर्दन में ऐंठन की शिकायत की है, जिससे उनकी रिकवरी और गतिशीलता प्रभावित हुई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।
ऐसे मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन मैचों से बाहर रहेंगे। रेड्डी का न होना एक बड़ा झटका है क्योंकि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम हार्दिक पांड्या की जगह भी चोट के कारण नहीं खेल पा रही है। हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन वनडे सीरीज में औसत रहा है। उन्होंने पहले दो मुकाबलो में महज 27 रन बनाए हैं।
पहले टी20ई के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह



