
Picture Credit: ICC
पाकिस्तान को हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के हाथों घर पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम और कप्तान की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि फैंस में पाक टीम के प्रदर्शन को लेकर गुस्सा वनडे वर्ल्ड कप से ही बरकरार है। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान शर्मनाक प्रदर्शन के बाद लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। जिसके चलते बाबर आजम को टेस्ट कप्तानी से हाथों धोना पड़ा। इस बीच अब कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि बाबर आजम वाइट बॉल कप्तानी से भी जल्द हाथ धो सकते हैं।
बाहर आजम की कप्तानी पर मंडराया संकट
पाकिस्तान टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम का बल्ला बड़े समय से खामोश है। टेस्ट फॉर्मेट में बाबर आजम ने पिछले दो साल से एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। अब बाबर आजम 12 सितंबर से शुरु हो रहे चैंपियंस वनडे कप में खेलते नजर आएंगे। जिसमें पाक इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ-साथ घरेलू खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में वनडे कप में भाग लेने वाली पांच टीम के कप्तानों का ऐलान कर दिया है। जिसमें मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद हारिस और सऊद शकील नजर आएंगे। हालांकि बाबर आजम को कप्तान बनाने की बजाए हारिस की कप्तानी वाली टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल किया गया है।
ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि बाबर आजम को जल्द वाइट बॉल कप्तानी से हटाया जा सकता है। इसी वजह से उनको घरेलू लीग में कप्तानी करने का मौका नहीं दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रिजवान बन सकते हैं कप्तान
पाकिस्तान टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान को नया कप्तान मिलेगा। रिपोर्ट्स में यहां तक कहा जा रहा है कि मौजूदा पाकिस्तानी कोच गैरी कर्स्टन ने बाबर आजम से बात कर ली है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के अगले ऑल फॉर्मेट कप्तान हो सकते हैं।
गौरतलब है कि मोहम्मद रिजवान ने कभी भी पाकिस्तान टीम की कप्तानी नहीं की है। हालांकि पिछले कुछ समय से वे लगातार पीएसएल और घरेलू क्रिकेट में टीम की अगुवाई करते नजर आते रहे हैं।