
Courtesy: BCCI/X
20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 24 मई को 18 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित इस टीम में 8 बरस बाद करूण नायर की वापसी हुई है।
हालांकि वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के हीरों श्रेयस अय्यर को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की एक वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रही है। जिसमें गंभीर अय्यर को नहीं चुने जाने पर रिएक्शन नजर आ रहे हैं।
श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर क्या बोले गौतम गंभीर
हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मेन्स चयन समिति ने बड़ा फैसला करते हुए आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम का ऐलान किया। हालांकि इस 18 सदस्यीय टीम कई चौंकाने वाले खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जिसमें 8 साल बाद करुण नायर को टीम में जगह दी गई है। हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में एक बार फिर हालही में चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को भारतीर टीम में जगह नहीं दी गई।
अय्यर को भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर कई क्रिकेट फैंस हैरान नजर आए। हालांकि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने का मानना है कि श्रेयस ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, घरेलू मैचों में भी अच्छा खेला, लेकिन अभी टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है। इस बीच भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने भी श्रेयस अय्यर के बाहर किए जाने पर रिएक्शन देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। गंभीर से हाल ही में किसी पत्रकार ने इस बारे में सवाल किया तो गंभीर ने कहा कि "मैं सेलेक्टर नहीं हूं।"
गौरतलब है कि गंभीर के मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर की अगुवाई में आईपीएल 2024 अपने नाम किया था।