
Picture Credit: X
23 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए कई फेमस सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए थे। इस बीच भारत सरकार ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार का पाक क्रिकेटरों के खिलाफ बड़ा एक्शन
23 अप्रैल को पाकिस्तान से संबंध रखने वाले आतंकियों के एक ग्रुप में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर एक जानलेवा हमला किया था। जिसमें 26 लोगों को अपनी जान गंवाई। साथ ही कुछ लोग बुरी तरह घायल हुए थे। इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लेते हुए कई फैसले किए। जिसमें सिंधु नदी समझौता समेत कई फैसले शामिल है। वहीं सरकार ने एक और कदम उठाते हुए पाकिस्तान के कई फेमस लोगों को सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया।
जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम समेंत मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी शामिल है। इन खिलाड़ियों का इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने की कोशिश करने वालों को अकाउंट ब्लॉक होने का मैसेज मिल रहा है। जिसमें लिखा है कि "भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है। इस आशय के कनूनी अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया है।" इसके साथ ही भारत सरकार ने पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर, माहिरा खान और हिना आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले शोएब अख्तर, बासित अली और शाहीद अफरीदी के यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन कर दिए थे। हालांकि इन लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी भारत में एक्टिव है। इन सब सख्त कदमों की शुरुआत पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भारतीय सैना और सुरक्षा एजेंसियों के विरूद्ध प्रसारित भड़काऊ सामग्री के बाद हुई थी।