
Picture Credit: X
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एशेज से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज से बाहर हो गए हैं। हाल ही में कराए गए स्कैन में उनकी पीठ के निचले हिस्से में लम्बर बोन स्ट्रेस की समस्या पाई गई है। यह चोट न केवल उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े करती है बल्कि एशेज की तैयारियों को भी प्रभावित कर सकती है। पैट कमिंस भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज मैदान में उतर सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ रेड बॉल सीरीज से बाहर हुए पैट कमिंस
पैट कमिंस ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला था, जहां उनका बॉलिंग वर्कलोड सामान्य से काफी कम था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से आराम दिया गया था। ये ब्रेक उन्हें एशेज से पहले अपनी शारीरिक क्षमता और फिटनेस पर काम करने के लिए दिया गया था। लेकिन उम्मीद के विपरीत, वेस्टइंडीज दौरे के बाद उनकी पीठ में दर्द बना रहा और हालात गंभीर हो गई।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "पैट कमिंस को हालिया वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था। इसके बावजूद उन्हें पीठ के निचले हिस्से में लगातार दर्द की समस्या रही। जांच में ‘लम्बर बोन स्ट्रेस’ का पता चला है, जिसके लिए लंबे समय तक इलाज और रिकवरी की जरूरत होगी।"
गौरतलब है कि अक्टूबर में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरान करने वाली है। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को टक्कर देनी है।